एटा: अवागढ़ के गांव उड़ेरी समीप बंबा पर दो बाइकों की भिड़ंत में 3 लोगों की हुई मौत, 1 गंभीर घायल, पीएम हाउस पहुंचे मारहरा विधायक
एटा अवागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया,यह दुर्घटना गांव उड़ेरी बंबा के पास हुई,मृतकों की पहचान गदनपुर को.देहात नि.गौरव,दूसरी बाइक सवार गांव छैया नि.ज्ञानसिंह,प्रदीप रूप में हुई है,गांव जमालपुर नि.विनय उर्फ छोटू घायल हो गए, रविवार दोपहर मारहरा विधायक पीएम हाउस पहुँचे परिजनों को सांत्वना दी।