गोसलपुर थाना क्षेत्र में ठक्कर ग्राम किलकारी गार्डन निवासी शकील अजय कुशवाहा, जफर और शब्बीर बुढ़गर चौराहे के किनारे खड़ी होकर बातचीत कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन आया और अजय, जफर और शब्बीर को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने मामला कम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।