चंदौसी: विकासखंड बनिया खेड़ा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दहेज का सामान किया गया वितरण, कन्याओं के खिले चेहरे
चंदौसी में स्थित विकासखंड बनिया खेड़ा में आज दोपहर मंगलवार 12:00 से लेकर शाम 5:00 तक मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिले दहेज के समान के वितरण प्रक्रिया जारी रही जहां पर चिन्हित सूची के हिसाब से आए बर वधू के जोड़ों को कन्याओ को दहेज के रूप में पारिवारिक जीवन हेतु कई महत्वपूर्ण समान वितरण किए गए जिससे कन्याओ की चेहरे खिल उठे