पिंड्रा: वाराणसी के हरहुआ में अनोखा अनाथालय, कुत्तों के लिए श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बना मिसाल
धर्म की नगरी काशी में जहां एक ओर परंपरा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलता है, वहीं दूसरी ओर मानवता का एक अनोखा रूप भी सामने आया है। वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में स्थापित ‘श्री काल भैरव डॉग अनाथालय’ देश के उन चुनिंदा स्थलों में से एक है, जिसे विशेष रूप से बेसहारा और घायल कुत्तों के लिए बनाया गया है।