नूरपुर मैराथन दौड़ के विजेता प्ररिभागियों ने शनिवार 4 बजे बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में हिस्सा लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो अगर हम उसमें मेहनत करते है तो उसमें भी कैरियर बनाया जा सकता है।ज्ञात रहे कि इस मैराथन में UP, हरियाणा और पंजाब के धावकों ने भाग लेकर पहले तीन स्थान हासिल किए।इन्हें 15हजार,11हजार और 5100 इनाम राशि भेंट की।