गम्हरिया स्थित महर्षि संतसेवी अवतरण भूमि में चल रहे ध्यान साधना शिविर के सातवें दिन संतों ने आत्म-साक्षात्कार और परम शांति के महत्व पर जोर दिया। स्वामी संजीवानंद बाबा ने कहा कि जीवन का वास्तविक उद्देश्य भौतिक सफलता नहीं, बल्कि भीतर की शांति की खोज है। शिविर में 19 और 20 दिसंबर को भव्य सत्संग, भंडारा और शोभायात्रा का आयोजन होगा।