कुर्सेला: कुरसेला के घैरू घाट के बासा पर रखें मक्का की पुआल में लगी आग सारा पुआल जलकर हुआ राख
एन एच 31 सडक के किनारे बासा पर मसूदन मंडल के पुआल मे अचानक आग लग गई। आग तेज लपटे देखते ही आस पास के लोग आग बुझाने में जुट गए। तब तक कुरसेला थाना की फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।