हांसी: जमावड़ी में पिकअप और बाइक की टक्कर, दादा-पोते की मौके पर ही मौत
Hansi, Hissar | Sep 10, 2025 हिसार जिले के हांसी में जमवाड़ी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जुलाना निवासी 63 वर्षीय दलवीर और 10 वर्षीय दीपांशु के रूप में हुई है। दलवीर अपने पोते के साथ हांसी से पेटवाड़ की तरफ जा रहे थे।