नूरपुर: रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के निदेशक अकिल बक्शी ने 'शीतला माता महिला मंडल, जाच्छ' को 10 गद्दे, 20 कुर्सियां और 3 दरियां भेंट की
रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने बुधवार शाम 5 बजे 'शीतला माता महिला मंडल, जाच्छ' को 10 गद्दे, 20 कुर्सियां व 3 दरियां भेंट की Iसभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी के कहा कि आज भी अनेकों महिलाओं को महिला मंडल भवन की कमी के चलते, मंदिरों या अन्य धार्मिक स्थलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सभा चार सालों से महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रही है और उन्हें आशा है कि