गम्हरिया के कायस्थ टोला में चल रहे 15 दिवसीय ध्यान साधना शिविर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संत स्वामी संजीवानंद बाबा ने कहा कि मनुष्य जीवन का परम उद्देश्य ईश्वर भक्ति है। वहीं संत कैलाशनंद और हंसराज बाबा ने भौतिक सुखों की नश्वरता और हर क्षण ईश्वर स्मरण का महत्व बताया।19 और 20 दिसंबर को विशाल सत्संग, भंडारा और शोभा यात्रा कार्यक्रम होगा