देवघर: सराफ स्कूल में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ के पांचवें दिन देवताओं को लोक कल्याणार्थ आहुति प्रदान की गई
सराफ स्कूल में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ के पंचम दिवस की पावन अवसर पर प्रातः कालीन सत्र में भगवान के प्रसन्नता देवताओं की सुविधा प्राप्ति हेतु लोक कल्याणार्थ देवताओं को आहुति प्रदान की गई। भगवान रुद्र सब का कल्याण करें यही उद्देश्य और यही सब मंगल कामनाएं सनातन संस्कृति के मूल में है रविवार सुबह 8:30 बजे से लेकर मध्यान्ह तक यज्ञ संपन्न हुआ।