कैलारस: बीमार पिता को अस्पताल ले जाते समय सब्जी मंडी के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
कैलारस अयोध्या बस्ती से रामलखन कुशवाह अपने पिता रामस्वरूप को इलाज के लिए कैलारस अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान पुरानी सब्जी मंडी रोड चौराहे पर अज्ञात मैक्स पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे घायल हो गए, घायलो को परिजन कैलारस अस्पताल ले गए। जहां उन्हें उपचार दिया गया। घटना आज दिनांक 1 दिसंबर शाम करीब 5:00 बजे की है। जब रामलखन अपने पिता को अस्पताल ला रहा था।