अलीनगर थाना के पचफेड़वा समीप हाइवे पर सोमवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घाय की पहचान 30 वर्षीय बृजेश निवासी बनौली खुर्द के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बृजेश मजदूरी कर घर लौट रहा था, की पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।