सुसनेर: खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर सुसनेर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
आज गुरुवार को कंठाल नदी के तट पर स्थित खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर सुसनेर मे अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे सुबह भगवान की आरती एवं विषेश श्रंगार किया गया एवं दोपहर मे सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमे श्रीराम सुंदरकांड सेवा समिती ने भजनो कि प्रस्तुती दी एवं शाम 4 बजे आरती के बाद भगवान को छप्पन भोग लगाकर अन्नकूट प्रारंभ किया गया मंदिर समिती द्वारा भोजन