थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर शनिवार की रात करीब 9:00 बजे एफसीआई का चावल लदा एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही उस पर लदा चावल सड़क पर बिखर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल की हानि नहीं हुई।हालांकि जिस दुकान और घर के सामने ट्रक पलटा उसकी दीवार टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि कमरे में करीब आधा दर्जन लोग मौजूद थे जो बाल बाल बच गए।