परैया: परैया प्रखंड क्षेत्र में जाम की समस्या विकराल, छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसने से सब परेशान
Paraiya, Gaya | Dec 1, 2025 परैया प्रखंड क्षेत्र से गुजरे गया रफीगंज सड़क में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। लगातार जाम के बीच बड़े व छोटे वाहन के फंसने से राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ रही है। देर रात तक जाम के कारण विवाह उत्सव में शामिल होने वालों को जाम का शिकार होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण व व्यवसायी भी इस समस्या से जदोजहद कर रहे हैं।