गोमिया तथा तेनुघाट वन प्रक्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है।वर्ष 2023 से लेकर 2026 तक कुल 10 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।इन्ही हाथियो यह जान ली है।हाथियो द्वारा लगातार ग्रामीणों की हो रही मौत की प्रक्रिया में लगाम की मांग मंगलवार को किया गया है।