लखनौर थाना के सोनरे में बन्द आवासीय घर में सोमवार की रात अचानक लगी आग में हजारों की परिसम्पतियां जल कर राख हो गया। गृहस्वामी मनोज ठाकुर अपने बीमार पत्नी किरण देवी का इलाज करवाने दिल्ली गए हुए हैं।घर पर कोई नहीं है। अचानक घर में आग लग गई। देखते देखते पूरा घर जल कर राख हो गया।