बारा: कई महीनों से बंद लोटाढ़ सहकारी समिति, खाद-बीज के लिए भटक रहे किसान, निजी दुकानदारों की मनमानी से बढ़ी परेशानी
जसरा ब्लाक क्षेत्र के लोटाढ़ सहकारी समिति पिछले कई महीनो से बंद पड़ी है।समिति बंद होने से क्षेत्र के किसानों को खाद और बीज जैसी जरूरी कृषि सामग्री के लिए निजी दुकानों पर निर्भर होना पड़ रहा हैं।आज रविवार दोपहर 2:00 बजे के आसपास किसानों ने मीडिया के समक्ष्य आरोप लगाया है कि निजी दुकानदार इस मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं।जिससे किसान परेशान हैं।