बीती शाम बोआरीजोर थाना क्षेत्र के महुआ टोला के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से राजीव कुमार साह(35) ग्राम:- घिया,थाना:- गोराडीह,जिला:- भागलपुर बुरी तरह घायल हो गया ज्जिस्की मौत मेहरमा सीएचसी में हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंपा गया। मृतक दिव्यांग था और शादी समारोह में आया था ।