कुर्सेला: कुरसेला के खेरिया कोसी नदी में डूबी छोटी नाव,आधा दर्जन नाव सवार लोगों की बड़ी नाव ने नाव ने बचाई जाने
कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया कोसी नदी अचानक नाव पलट गयी। मंगलवार की दोपहर छोटी नाव से आधा दर्जन लोग गोवराही दियरा से दुध लेकर खेरिया घाट आ रहा था कि नाव अचानक पलट गयी। जिससे नाव सवार पानी में डूबने लगे।जिसे घाट के किनारे बड़ी नाव चालक ने बीच कोसी नदी पहुंच कर आधा दर्जन लोगों को नाव के सहारे ऊपर कर सही सलामत बचाया।