मेसकौर: सीतामढ़ी मेले में उमड़ी जबरदस्त भीड़, पुलिस रही मुस्तैद
मेसकौर में शुरू हुआ प्रसिद्ध सीतामढ़ी मेला दूसरे दिन जबरदस्त भीड़ के साथ चमका। पुलिस प्रशासन भीड़ नियंत्रण में तैनात दिखा। इस बार मेले को राजकीय दर्जा मिलने के बाद अवधि सात दिनों की कर दी गई है। तीन आसमानी झूले और अजमेरी नाव मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं। आसपास के 50 गांवों से लोग पूजा-पाठ कर मेले की अद्भुत छटा का आनंद ले रहे हैं। 5 pm