थाना जलेसर क्षेत्र के अवागढ़ रोड स्थित गांव रामगढ़ी के समीप रविवार रात राहुल निवासी रामगढ़ी,वीरेंद्र निवासी गणेशपुर जलेसर बाइक पर सवार होकर जलेसर से रामगढ़ी की ओर आ रहे थे तभी कैंटर से भिड़ंत हो गई जिसमें राहुल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं वीरेंद्र गंभीर घायल हो गया सूचना पर पहुंची जलेसर पुलिस ने मृतक की बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजा वही घायल को