बुधवार सुबह 7:30 बजे जीटी रोड बरही पंचमाधव पुल के पास एक स्विफ्ट डीजार कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना अहले सुबह 7:30 बजे की है । पश्चिम बंगाल के कुल्टी से बिहार जा रही डब्ल्यू बी44 a0415 नंबर की कर की जोरदार टक्कर में तीन की मौत और सात गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।