गड़हनी नगर पंचायत वार्ड 4 इस्लामगंज में सोमवार के सुबह 10 बजे एक 100 केवी का ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया। बिजली कर्मियों के तत्परता के कारण जल्द आग पर काबू पाया गया नहीं तो बड़ी हादसा भी हो सकती थी। ट्रांसफार्मर के बगल में ही लकड़ी की दुकान था, यदि एक भी चिंगारी लकड़ी पर गिरती तो बड़ी हादसा हो सकती थी। वहीं शाम में ट्रांसफार्मर ठीक कर बिजली चालू कर दी गई