शिकोहाबाद: जसराना में न्याय पंचायत अतुर्रा की खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं का हुआ सम्मान
पीएम श्री जसराना में न्याय पंचायत अतुर्रा की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार दोपहर तीन बजे करीब खण्ड शिक्षाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में रोहित प्रथम, करन द्वितीय, गोपाल तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में मंदिरा प्रथम, ललिता द्वितीय और रागिनी तृतीय रहीं।