मनसाही जयनगर में बिजली की शार्ट सर्किट से एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में 14 वर्षीय एक बच्ची की भी झुलसने की खबर है। जिसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे पंचायत के मुखिया मो तज्जमुल पीड़ित परिवार से मिलकर अपने नीजी कोष से राहत सामग्री मुहैया कराते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है।