बल्ला: करनाल-पानीपत सीमा पर ढाबे के पास खड़े खाली तेल के टैंकरों में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने बुझाई आग
Ballah, Karnal | Feb 8, 2025 करनाल पानीपत सीमा पर ढाबे के पास खाली खड़े तेल के टैंकरो में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। टीम ने तुरत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। टैंकरो का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। शनिवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार दोनों टेकर चालक टैंकरो को खड़े कर नजदीक के ही एक ढाबे पर चाय पीने के लिए गए हुए थे बताया जा रहा है कि एक टैंकर के