आनंदपुरी के राउमावि खेल मैदान में आयोजित गोविंद गुरु मानगढ़ धाम फाउंडेशन की 30वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। फुटबॉल और रस्साकशी के मैच देखने के लिए हजारों दर्शक उमड़े। फुटबॉल का फाइनल सरपंच क्लब भलेर ने जीता, रॉयल्स क्लब आनंदपुरी उप विजेता रहा।