देवेंद्रनगर: देवेंद्रनगर में श्रीराम मंदिर के सामने सतना रोड पर पयांर से भरी ट्राली में लगी आग
बुधवार को शाम 8 बजे के लगभग एनएच-39 देवेंद्र नगर–सतना रोड पर राम मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब पयांर से भरी एक ट्राली अचानक आग की लपटों में घिर गई। आग को देखते ही आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।