यूरेनियम एवं कोयले की संभावनाओं की जांच के लिए सैंपलिंग मशीन द्वारा खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। खुदाई शुरू होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बड़ी मात्रा में यूरेनियम या कोयला पाया गया तो गांव का विस्थापन तय माना जा रहा है। इसी आशंका को लेकर क्षेत्र में चिंता और चर्चा का माहौल बना हुआ है।