गोविंदगढ़: नौगांवा कस्बा बना राममय, अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे, 1100 कलशों संग निकली भव्य शोभायात्रा
अयोध्या धाम में श्रीरामलला की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने पर रामगढ़ क्षेत्र का नौगांवा कस्बा गुरुवार को दोपहर बारह बजे पूरी तरह राममय नजर आया। सुबह से ही कस्बे में उत्सव का माहौल रहा और दोपहर होते-होते श्रद्धा और जोश का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हर गली-मोहल्ला “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।