जहाज़पुर: बाकरा–खजुरी मार्ग पर जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान
बाकरा से खजुरी तक PWD की सड़क पहली बारिश में ही खराब हो गई है। जगह–जगह बने गहरे खड्डों और उड़ती धूल से राहगीर बेहाल हैं। दुपहिया वाहन चालकों के गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को भी आवागमन में भारी दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने आज शनिवार शाम करीब पांच बजे बताया कि 8 नवंबर को उपखंड अधिकारी राजकेश मीना को शिकायत दी गई थी,