कुर्सेला: महाराष्ट्र के पुणे से युवक का शव कुरसेला पहुचते की परिजनों में मचा कोहराम
कुरसेला निवासी जयराम तुरी 30 वर्ष का शव गांव पहुंचते ही महादलित परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक तुरी अपने दो भाइयों तथा बगल को चार पड़ोसियों के साथ मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे गया था।पुणे में 7 अप्रैल को जयराम तुरी का शव पुणे पुलिस ने एक गड्ढे से बरामद किया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के भाई को शोप दिया।