लहरपुर: लहरपुर में गन्ने लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और मासूम घायल, पिता-पुत्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया
बाइक से जगप्रीत, सदनदीप कौर पत्नी, मासूम बच्चा गुरकीरत 9 माह निवासी भानपुर थाना खुटार बाइक पर सवार होकर बिस्वां जा रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुल्ताज पुर के निकट हरगांव शुगर मिल जा रहे गन्ने से भरे ओवरलोड, ओवर हाइट ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और टक्कर के बाद बाइक ट्रक मे फंस गई और कुछ दूरी तक ट्रक उन्हें घसीट ले गया।