बिहारीगंज थाना क्षेत्र के पकिलपार गांव में अचानक लगी आग से पाँच परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में घरेलू सामान, अनाज, फर्नीचर, बर्तन और करीब 40 हज़ार रुपये नकद खाक हो गए। एक बकरी और गाय-बछड़ा भी आंशिक रूप से झुलस गए। दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाा। --