रविवार की सुबह से ही बिजली विभाग के द्वारा 11केवी टाउन 1 तथा 11 केवी टाउन 3 बिजली ऑफिस से टाउन थाना के बीच पोल खड़ा करने के कारण के जगहों पर जाम की स्थिति हो गयी। बिजली 2 बजे तक चालू होने की संभावना थी लेकिन शाम 6 बजे असनबनी चौक में जाम लग गयी। काम पूरा हुआ या नहीं इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।