इस्माइलपुर: सड़क हादसे में दो दिन पूर्व दो शिक्षकों की मौत पर निकाला गया कैंडल मार्च
सड़क हादसे में दो दिन पूर्व शिक्षक राजेश कुमार रोहित और सुशील कुमार की मौत हो गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार देर शाम को जाह्नवी चौक से चांदनी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें शिक्षक समाज, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, ग्रामीण तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोमबत्तियां जलाकर दोनों शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी।