फलका के बिंदटोली गांव में दो घर में अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते गृह स्वामी का घर व घर में रखे सारा सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक सोहथा दक्षिण पंचायत के बिंदटोली गांव निवासी शीला देवी और सरयुग रजक के घर में अचानक आग लगने के कारण घर में रखे अनाज कपड़ा,जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।