चिड़ावा: चिड़ावा में बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर उप जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे गए फल
बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शनिवार को चिड़ावा उप जिला अस्पताल में सामाजिक पहल के तहत मरीजों को फल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य का आयोजन पूजन कुमार द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रति सेवा भावना और सहानुभूति प्रदर्शित करना था। कार्यक्रम के दौरान उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. नितेश जांगिड़ सहित अन्य मौजूद रहे।