कुर्सेला: कुरसेला में बाबा बिशु राउत के प्रांगण में 24 घंटे भगैत हरिकीर्तन का समापन
कुरसेला बाबा बिशु राउत के प्रांगण में आयोजित 24 घंटे हरिकीर्तन भगैत का समापन हो गया । बाबा विश्व रावत के प्रांगण में हरि कीर्तन मे कुर्सेला परीक्षेत्र के मंडली मलिनिया के सीताराम महंत और श्याम महंत, इंदिरा ग्राम मंडली के जितेंद्रमहंत, कुर्सेला के डमी महंत के द्वारा 24 घंटे का हरे राम हरे कृष्णा गूंज से कुरसेला परिक्षेत्र गूंजामान रहा।