लालबर्रा: आजीविका मिशन से बदली खमरिया निवासी सविता की जिंदगी, मजदूरी करने वाली बनी सफल व्यवसायी
लालबर्रा विकासखंड के ग्राम खमरिया की सविता खरोले ने आजीविका मिशन की मदद से अपने जीवन में नई राह बनाई है। कभी मजदूरी कर परिवार चलाने वाली सविता आज जूते-चप्पल, कपड़ा और चिकन शॉप की मालिक बन चुकी है। जनसंपर्क विभाग ने शाम करीब 7 बजे जानकारी जारी कर बताया कि सविता ने वर्ष 2019 में रविदास आजीविका स्व-सहायता समूह से जुड़कर अपने आत्मनिर्भरता के सफर की शुरुआत की।