लालबर्रा विकासखंड के ग्राम खमरिया की सविता खरोले ने आजीविका मिशन की मदद से अपने जीवन में नई राह बनाई है। कभी मजदूरी कर परिवार चलाने वाली सविता आज जूते-चप्पल, कपड़ा और चिकन शॉप की मालिक बन चुकी है। जनसंपर्क विभाग ने शाम करीब 7 बजे जानकारी जारी कर बताया कि सविता ने वर्ष 2019 में रविदास आजीविका स्व-सहायता समूह से जुड़कर अपने आत्मनिर्भरता के सफर की शुरुआत की।