लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में कुर्सेला पुलिस ने गंगा नदी पर गोवराही दियारा में चार देसी शराब की भट्टी सहित 16सौ लीटर कच्चा जावा को नष्ट कर 120 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान शराब भट्टी के दो संचालक पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जूटी हुयी है।