रतलाम नगर: कृषि उपज मंडी रतलाम में आज गेहूं ₹2601 से ₹3215 प्रति क्विंटल बिका, अन्य उपज की भी हुई आवक
कृषि उपज मंडी रतलाम में आज शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग सोयाबीन पीला 3210 रुपए से 5400 रुपए प्रति क्विंटल ,गेहूं 2601 रुपए से 3215 रुपए प्रति क्विंटल,चना विशाल 4680 रुपए से 5601रुपए प्रति क्विंटल, ,लहसुन 1101 रुपए से 7881 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज 199 रुपए से 1199 रुपए प्रति क्विंटल, मटर 3480रुपए से 4423 रुपए प्रति क्विंटल बिका।