नाबार्ड के द्वारा बनाई जा रहा सतपुली की झील का निर्माण कार्य बारिश में भी जारी है जबकि पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है और नयारनदी सतपुली का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है किंतु सभी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झील निर्माण में लगे कर्मचारी अपनी जान मालकी ना प्रवाह करते हुए झील के निर्माण में लगातार कार्य कर रहे हैं जिससे कि जल्दी झील का निर्माणपूरा किया जा सके