श्योपुर: कलारना गांव के युवाओं ने चम्बल नहर में बहती 15 भैंसों को बचाया
श्योपुर। जिला मुख्यालय से सटे कलारना गांव में चम्बल नहर में रविवार को दोपहर 3 बजे बहती आ रही 15 भैंस मवेशी को गांव के युवाओं ने बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिनमें युवाओं की सराहना की जा रही है।