सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरानी दरवाजे के पास चाय पीकर घर लौट रहे हाथ ठेला चालक जमुना रैकवार को तेज़ रफ़्तार एर्टिगा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग के चेहरे पर गंभीर चोट आई है और उनका दायां पैर दो जगह से टूट गया है।दुकान संचालक नरेश कुशवाह ने तत्काल अपनी निजी गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया। वही घटना आज 28 नवंबर शाम करीब 6:45 बजे की है