कुर्सेला: बाइक सवार दो गांजा तस्करों को कुर्सेला पुलिस ने 9 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार
कुरसेला पुलिस ने एन एच 31 सडक के देवी पुर चोक पर सुचना के अधार पर मौक पर पहुंचकर कर बाइक सवार तस्कर सुबोध कुमार, विवेक कुमार को से 9 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं पुलिस ने दोनों गांज तस्कर पर गांजा तस्करी का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।