पेटरवार के पिछरी रोहनियाडीह के लापता युवक शंभु पाल का अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई है।समय लगभग एक बजे परिजनों ने कहा की पार्थिव शरीर को रांची से पिछरी गांव लाने की प्रक्रिया की जा रही है। परिजनों ने बताया कि शंभु पाल 11 दिसंबर से लापता था। काफी खोजबीन करने पर अस्पताल में भर्ती मिला।