सरवाड़: बोराड़ा के सरवाड़ रोड पर स्थित क्रेशर पर जाने वाले रास्ते के पास एक पत्थरों के ब्लॉक से भरे हुए तेज रफ्तार ट्रेलर एक बाइक टक्कर मारी दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सरसूंदा गांव निवासी देवकरण पुत्र पांचू बैरवा किसी काम से बोराड़ा आया हुआ था। तथा वापस घर लौटते समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर